लहूरी पावर प्रोजेक्ट से प्रभावित लोगों के पुनर्वास एवं विस्थापितकरण से जुड़े मामलों को लेकर शुक्रवार को बचत भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनुपम कश्यप ने की। इस अवसर पर कुलदीप सिंह राठौर, विधायक ठियोग, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि लहूरी पावर प्रोजेक्ट के कारण प्रभावित लोगों को अब तक उनके वाजिब अधिकार और सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के नाम पर वर्षों से केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। प्रभावित लोग परियोजना के विरोध में नहीं हैं, लेकिन पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के अंतर्गत जो अधिकार और लाभ उन्हें मिलने थे, वे अब तक प्रदान नहीं किए गए हैं।
विधायक ने कहा कि परियोजना के कारण लोगों की जमीनें चली गई हैं, फसलें बर्बाद हो रही हैं और आसपास का पर्यावरण भी प्रभावित हुआ है, लेकिन इसके बदले प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से प्रभावित परिवारों को अपेक्षित लाभ नहीं मिला। उन्होंने एसजेवीएन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि पुनर्वास एवं विस्थापितकरण योजना के अंतर्गत प्रभावितों को लाभ देने में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि पुनर्वास एवं विस्थापितकरण से संबंधित अगली बैठक 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हर्ष अमरेंद्र नेगी, एसडीएम रामपुर, मुकेश कुमार, एसडीएम कुमारसैन तथा एसजेवीएन के प्रतिनिधि प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुनर्वास की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाएंगे।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी 21 जनवरी 2026 से पूर्व सभी संबंधित हितधारकों के साथ साझा की जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को मौजूदा स्थिति की स्पष्ट जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावितों को उनके जायज हक दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, परियोजना प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित हितधारक भी उपस्थित रहे।
