केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं के स्थायी भवन निर्माण सहित विभिन्न विकासात्मक मदों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए भूमि की एफसीए क्लीयरेंस से संबंधित स्टेज-2 प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इससे आने वाले समय में विद्यालय को अपना स्थायी भवन उपलब्ध होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि वह शीघ्र ही दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से संवाद करेंगे और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्य रिंकु कुमारी ने समिति के समक्ष विद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की कॉन्ट्रैक्ट नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिससे शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर सीडीपीओ घुमारवीं रंजना सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।