हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पगोग, भोंट और डूमी पंचायतों का दौरा किया तथा लगभग 9 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।
2.33 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना और 37 लाख का पंचायत भवन डूमी समर्पित
मंत्री ने ग्राम पंचायत डूमी के पोआबो में 2.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से डूमी, भोंट, ढली और चैड़ी पंचायतों की छुटी हुई बस्तियों को पर्याप्त पेयजल सुविधा प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने 37 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन डूमी का उद्घाटन किया तथा 1.14 करोड़ रुपये से बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र पोआबो और 5 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले “वेस्ट टू वेल्थ व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन केंद्र” का शिलान्यास किया।
वेस्ट टू वेल्थ प्रोजेक्ट से नौ पंचायतों को लाभ
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि वेस्ट टू वेल्थ प्रोजेक्ट के अंतर्गत मशोबरा खंड की 9 पंचायतें कवर की जाएंगी। इस परियोजना के माध्यम से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्थानीय रोजगार सृजन, और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि एकत्रित कचरे से प्राप्त राशि पंचायत विकास कार्यों में व्यय की जाएगी।
️ पोआबो में 7 करोड़ का नेचर पार्क और खेल मैदान का प्रस्ताव
मंत्री ने बताया कि 7 करोड़ की लागत से नेचर पार्क का निर्माण कार्य जारी है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पोआबो में एक बड़ा खेल मैदान भी विकसित किया जाएगा और संबंधित विभाग को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
सड़क और सीवरेज नेटवर्क में तीव्र प्रगति
उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 225 सड़कों की मांग प्राप्त हुई है, जिनमें से 80 सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस पूर्ण कर निर्माण कार्य जारी है। कमयाना तक 3 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि पोआबो और डूमी तक विस्तार योजना भी प्रस्तावित है।
️ पगोग और भोंट में नई सड़कों और पंचायत भवनों की घोषणा
कैबिनेट मंत्री ने पगोग पंचायत में 64 लाख रुपये से मिनी कुफ्टाधार (शनान) से लोअर बडश सड़क का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि निचले बडश की आबादी लगभग ढाई हजार है और सड़क सुविधा से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने 1.14 करोड़ रुपये की लागत से नया पंचायत भवन पगोग में बनाने की घोषणा की। भोंट पंचायत में उन्होंने शलेच से कुरडी नाला से गांव शाहल तथा भोंट से कावी संपर्क सड़कों का शिलान्यास किया और टूड गांव में नया पंचायत भवन (1.14 करोड़ रुपये) बनाने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति मशोबरा चंद्रकांता ठाकुर, उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, नगर निगम पार्षद विशाखा मोदी व नरेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति भीम सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता राजेश चंदेल, एचडीएफसी बैंक सीनियर मैनेजर वीरेंद्र शर्मा, महिला एवं ग्राम प्रतिनिधि, तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
 
					