कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री अनिरुद्ध सिंह का दौरा: सड़कों, पंचायत घर और जल-सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर बणी, शलोघाट, मखड़ोल और बखेलटी में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास किए।

मुख्य विकास कार्य और घोषणाएं

  • बणी पंचायत के तहत बणी से परोला सड़क का शिलान्यास किया गया। यह सड़क 740 मीटर लंबी होगी और इसके लिए 20 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है।

  • फागू क्षेत्र में मंदिर के लिए मार्ग पक्का करने की घोषणा की गई। साथ ही तीन लाख लीटर स्टोरेज टैंक निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है। मंत्री ने जल शक्ति विभाग को पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • बणी पंचायत घर में फर्नीचर की खरीद के लिए वित्तीय सहायता जल्द मुहैया करवाने का आश्वासन दिया गया। परोला महिला मंडल को 25 हजार रुपये विधायक निधि से प्रदान किए जाएंगे।

  • कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 28 सड़कों को एफआरए के तहत मंजूरी मिल चुकी है। इनमें से 15 सड़कों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है, और लोक निर्माण विभाग को करीब 4.5 करोड़ रुपये का बजट जारी किया जा चुका है।

शलोघाट और मखड़ोल में विकास कार्य

  • शलोघाट में थरमटी से थानाजुब्बड़ मार्ग के लिए डीपीआर तैयार, अनुमानित लागत 5.64 करोड़ रुपये, सड़क लंबाई 3.5 किलोमीटर

  • बिजली की आपूर्ति सुधार हेतु 25 केवी से 63 केवी लाइन अपग्रेड की जाएगी।

  • कालेश्वर मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का एस्टीमेट तैयार, बजट जारी किया जाएगा।

  • मखड़ोल पंचायत की तीन सड़कों को एफआरए मंजूरी मिली, 45 लाख रुपये से विकास कार्य।

  • 3 लाख लीटर की क्षमता वाला पानी स्टोरेज टैंक निर्माण की घोषणा।

  • चैड़ पुल का लोकार्पण, लागत 25 लाख रुपये।

मखड़ोल पंचायत घर का लोकार्पण

मंत्री ने मखड़ोल पंचायत के नए पंचायत घर का लोकार्पण किया। दो मंजिला यह भवन 1.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, रसोईघर, दो शौचालय, बैठक कक्ष, परीक्षालय केंद्र, पुस्तकालय और सभागार की सुविधा उपलब्ध होगी।

जनसभा में मंत्री का संदेश

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम सभी नागरिकों के लिए हैं, इन्हें किसी राजनीतिक दल के हिसाब से नहीं देखना चाहिए। विकास कार्य राजनीति से ऊपर होते हैं और जनता को इसके लाभ समान रूप से मिलना चाहिए।

उपस्थित गणमान्य

एसडीएम ठियोग डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, एसडीओ लोक निर्माण विभाग पंकज शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य, नगर नेता और स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।