ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण कुफरी–जनेढ़घाट–चायल संपर्क सड़क पर 51.78 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और जल्द ही सड़क को चौड़ा व पक्का करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
वे कोटी और दरभोग पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के उपरांत जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
कुफरी को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में प्रयास
मंत्री ने कहा कि कुफरी पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। सरकार का लक्ष्य इसे और अधिक विकसित करना, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा स्थानीय लोगों की स्वरोजगार आधारित अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना है।
कुफरी और आसपास के ग्रामीण घुड़सवारी व अन्य सेवाओं के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं, जिन्हें सड़क व पर्यटन सुविधाओं के उन्नयन से सीधा लाभ मिलेगा।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे विकास कार्य
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले वर्ष क्षेत्रीय दौरे के दौरान 4.50 करोड़ रुपये की विभिन्न घोषणाएं की थीं, जिनके निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
आज जिन चार सड़कों का शिलान्यास किया गया, उनमें से दो के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और बाक़ियों के लिए प्रक्रिया जारी है।
कोटी–मोई जुब्बड़ सड़क (50 लाख रुपये)
चौखड़िया–धार करेवड़ी सड़क (40 लाख रुपये)
भराड़ीया–भाईला व जटोल–ननेया सड़कें
दरभोग पंचायत भवन (1.14 करोड़ रुपये) का लोकार्पण
कोटी पंचायत के लिए नई सौगात – 1.14 करोड़ का सामुदायिक केंद्र
मंत्री ने घोषणा की कि कोटी पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से लैस नया पंचायत सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा, जिस पर 1.14 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
उन्होंने बताया कि कोटी पंचायत क्षेत्र में 45 लाख और दरभोग पंचायत में 68 लाख रुपये के छोटे-बड़े कार्यों को स्वीकृति दी गई है।
सड़क, बिजली और पेयजल में बड़े सुधार
क्षेत्र की लगभग 18 सड़कों को चौड़ा/पक्का करने के लिए FCA सहित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
ग्रामीणों से गिफ्ट डीड शीघ्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया।
क्षेत्र में 8 ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड कर 63 केवी क्षमता के नए ट्रांसफार्मर अगले मार्च तक स्थापित किए जाएंगे।
पराली खड्ड से 3 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जाएगी, ताकि क्षेत्र की पेयजल समस्या स्थायी रूप से हल हो सके।
शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम
उन्होंने बताया कि कोटी महाविद्यालय में बीएड की कक्षाएं अगले सत्र से शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे।
साथ ही कॉलेज मैदान को समतल करने और संस्थान के लिए साउंड सिस्टम उपलब्ध करवाने की घोषणा की।
स्थानीय विकास हेतु घोषणाएं
महिला मंडल भवन नीन – 3 लाख रुपये
कालो सड़क – 50 हजार रुपये
करेवड़ी कैंची सड़क – 50 हजार रुपये
महिला मंडल भवन धार करेवड़ी – 1.50 लाख रुपये
शावली घाटी सड़क – 50 हजार रुपये
करेवड़ी से सीताराम घर तक सड़क – 50 हजार रुपये
सामुदायिक भवन जाटोली – 2 लाख रुपये
पराली खड्ड पर पैदल पुल – 3 लाख रुपये