हिमाचल प्रदेश के नाहन में स्थित माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की पूर्व छात्रा कोशल्या का चयन दाडो-देवरिया केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के सरकारी पद पर हुआ है। कोशल्या ने कॉलेज से जीएनएम नर्सिंग (बैच 2013–2017) की पढ़ाई पूरी की थी।
इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, प्राचार्या श्रीमती रिजी गीवर्गीस और संकाय ने कोशल्या को बधाई दी। प्राचार्या ने कहा कि यह उपलब्धि नर्सिंग शिक्षा में संस्थान द्वारा दी जा रही सैद्धांतिक और नैदानिक प्रशिक्षण का परिणाम है।
कोशल्या की सफलता इस बात का संकेत है कि छात्रा अपने कड़ी मेहनत, समर्पण और पेशेवर योग्यता के दम पर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में भी योगदान दे सकती हैं।