स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज कोटला बड़ोग (सिरमौर) में प्रस्तावित आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर 142.7 बीघा भूमि का चयन किया।
₹5.34 करोड़ की लागत से बनेगा उत्कृष्ट नशा मुक्ति केंद्र
डॉ. शांडिल ने बताया कि इस केंद्र के निर्माण के लिए ₹5.34 करोड़ की राशि का प्रावधान प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही किया जा चुका है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि यह परियोजना शीघ्र पूर्ण हो सके। “यह केंद्र युवाओं के पुनर्वास और जीवन को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा,” उन्होंने कहा।
नशा निवारण और पुनर्वास पर विशेष जोर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि कोटला बड़ोग में स्थापित किया जाने वाला यह उत्कृष्ट नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र युवाओं को सही मार्गदर्शन, परामर्श और चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। “हमारे युवा प्रदेश की शक्ति हैं। उन्हें नशे से दूर रखना और जीवन में सकारात्मक दिशा देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है,” डॉ. शांडिल ने कहा।
संबंधित अधिकारियों ने की विस्तृत समीक्षा
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्याम भगत नेगी, विभाग के निदेशक सुमित खिमटा, एडीएम सिरमौर एल.आर. वर्मा, मुख्य अभियंता (लोक निर्माण विभाग) सुरेश कपूर, मुख्य वास्तुकार राजीव शर्मा, एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा, उप निदेशक पशुपालन डॉ. संदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।