शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल कोटखाई के पूड़ग़ क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से निर्मित धनद्रोंटी–केहमली सड़क का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूड़ग़ के भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पूड़ग़ उनके विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां से उनका पारिवारिक भावनात्मक संबंध रहा है। इसलिए क्षेत्र में सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
सड़क निर्माण एवं अन्य आधारभूत परियोजनाओं की स्थिति
35 लाख रुपये से संपर्क मार्ग पूड़ग़ की मेटलिंग–रीटारिंग का कार्य प्रगति पर।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) चरण-3 में गुम्मा–रेओघाटी सड़क के लिए 27 करोड़ रुपये स्वीकृत।
पंचायत भवन पूड़ग़ के निर्माण हेतु 35 लाख रुपये की स्वीकृति।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कें ही विकास की जीवनरेखा हैं। वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पिछले 3 वर्षों में 148 सड़कों की पासिंग हो चुकी है और 500 करोड़ के सड़क निर्माण/मरम्मत कार्य प्रगति पर हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं में तेज़ी
उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान जुब्बल–कोटखाई क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से पूड़ग़ का पीएचसी भी शामिल है।
यह पीएचसी जल्द पूरा कर स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी।
पेयजल संकट से निपटने के लिए मेगा योजना
शिक्षा मंत्री ने बताया कि
पब्बर नदी से निर्माणाधीन 38 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी।
इससे जुब्बल–कोटखाई की 27 पंचायतें, जिनमें पूड़ग़ भी शामिल है, लाभान्वित होंगी।
स्थानीय मांगों पर घोषणाएं
केहमली सड़क की मेटलिंग–टारिंग जल्द शुरू की जाएगी।
अगले 2 महीनों में केहमली बिजली ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया जाएगा।
सड़क निर्माण पर स्थानीय धन्यवाद
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि केहमली गांव वर्षों से सड़क सुविधा से वंचित था।
शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रयासों से आज यह सपना पूरा हुआ। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में उपस्थित रहे—
मोती लाल डेरटा, रेणु चौहान, नितिन, गुमान सिंह चौहान, देविंदर नेगी, रविन्दर चौहान, दीपक कालटा, एसडीएम गुरमीत नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज उपमंडल कोटखाई के पूड़ग़ क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 1 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से निर्मित धनद्रोंटी–केहमली सड़क का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही उन्होंने 1 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूड़ग़ के भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पूड़ग़ उनके विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां से उनका पारिवारिक भावनात्मक संबंध रहा है। इसलिए क्षेत्र में सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जा रहा है।
सड़क निर्माण एवं अन्य आधारभूत परियोजनाओं की स्थिति
35 लाख रुपये से संपर्क मार्ग पूड़ग़ की मेटलिंग–रीटारिंग का कार्य प्रगति पर।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) चरण-3 में गुम्मा–रेओघाटी सड़क के लिए 27 करोड़ रुपये स्वीकृत।
पंचायत भवन पूड़ग़ के निर्माण हेतु 35 लाख रुपये की स्वीकृति।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कें ही विकास की जीवनरेखा हैं। वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पिछले 3 वर्षों में 148 सड़कों की पासिंग हो चुकी है और 500 करोड़ के सड़क निर्माण/मरम्मत कार्य प्रगति पर हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं में तेज़ी
उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान जुब्बल–कोटखाई क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से पूड़ग़ का पीएचसी भी शामिल है।
यह पीएचसी जल्द पूरा कर स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी।
पेयजल संकट से निपटने के लिए मेगा योजना
शिक्षा मंत्री ने बताया कि
पब्बर नदी से निर्माणाधीन 38 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल योजना इस वित्त वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी।
इससे जुब्बल–कोटखाई की 27 पंचायतें, जिनमें पूड़ग़ भी शामिल है, लाभान्वित होंगी।
स्थानीय मांगों पर घोषणाएं
केहमली सड़क की मेटलिंग–टारिंग जल्द शुरू की जाएगी।
अगले 2 महीनों में केहमली बिजली ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया जाएगा।
सड़क निर्माण पर स्थानीय धन्यवाद
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि केहमली गांव वर्षों से सड़क सुविधा से वंचित था।
शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रयासों से आज यह सपना पूरा हुआ। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में उपस्थित रहे—
मोती लाल डेरटा, रेणु चौहान, नितिन, गुमान सिंह चौहान, देविंदर नेगी, रविन्दर चौहान, दीपक कालटा, एसडीएम गुरमीत नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी।