जनजातीय जिला किन्नौर में आगामी शरद ऋतु और सर्दियों के दौरान उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय रिकांग पिओ के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
उपायुक्त ने कहा कि जिले का अधिकांश भाग प्रत्येक वर्ष भारी बर्फबारी और मौसम जनित कठिनाइयों से प्रभावित होता है, इसलिए सभी विभाग अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सर्दियों में सड़क, बिजली और पानी से संबंधित समस्याएं सबसे अधिक बढ़ जाती हैं, ऐसे में विभागों को हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष फोकस
उपायुक्त ने सर्दियों में प्रभावित होने वाली सभी प्रमुख सड़कों—
ठंगी–कुन्नु–चारंग
निगुलसरी
लिप्पा–आसरंग
करछम–छितकुल
वांगतू–काफनू
श्यासो–ग्याबुंग
रल्ली
नमज्ञा
पागल नाला
मलिंग नाला
टिंकू नाला
—पर बहाली कार्यों के लिए लेबर, मशीनरी और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील
उन्होंने जनता से अपील की कि सर्दियों में आपदा जैसी परिस्थितियों में प्रशासन पर भरोसा रखें और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें, ताकि अनावश्यक घबराहट न हो और बहाली कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।
अंतरविभागीय तालमेल पर जोर
उपायुक्त ने ITBP, सेना, NHAI, PWD, BRO और जिला प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से राहत कार्य सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार का ओवरलैपिंग कार्य ना हो।
स्वास्थ्य और आवश्यक आपूर्तियों की तैयारी
सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने को कहा।
आपात स्थिति में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त राशन पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी सुशील कुमार शर्मा, एसडीएम कल्पा, एसडीएम निचार, विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।