उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय रिकांग पिओ के सभागार कक्ष में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के तहत पूर्व में लिए गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लंबित विकास कार्यों को शीघ्र एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्रामीण अधोसंरचना और महिला क्षमता निर्माण पर जोर
बैठक में जनजातीय जिला किन्नौर के सीमावर्ती इलाकों में ग्रामीण अधोसंरचना विकास, महिलाओं के कौशल विकास, क्षमता निर्माण और ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने अधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाओं के सुधार से स्थानीय लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।
विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
उपायुक्त ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत निम्न कार्यों की स्थिति रिपोर्ट मांगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए—
पूह उपमंडल में स्टेडियम निर्माण
हांगो में सुरक्षा दीवार निर्माण
अति दुर्गम सुमरा पंचायत में महिला भवन
ख़ाब में मिनी स्टेडियम निर्माण
नमज्ञा में मल्टीपार्किंग
पर्यटन स्थल नाको में सामुदायिक भवन एवं महिला मंडल भवन
उन्होंने कहा कि इन कार्यों का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।
राज्य सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं।
बैठक का संचालन और विभागों की भागीदारी
बैठक का संचालन परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना घनश्याम दास शर्मा ने किया तथा उन्होंने कार्यक्रम के तहत जारी निर्माण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गुरु लाल नेगी, उप निदेशक उच्चतर व प्रारंभिक शिक्षा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।