जिला रोजगार अधिकारी किन्नौर सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले में एसआईएस इंडिया लिमिटेड और आरटीए हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के लिए कुल 120 पद निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान ₹17,500 से ₹23,000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड और पर्यवेक्षक पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, न्यूनतम लंबाई 168 सेमी तथा वजन 54 किलोग्राम से अधिक अनिवार्य है।
जिन अभ्यर्थियों के पास आवश्यक योग्यता है, वे अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों और रिज्यूम सहित निम्नानुसार उपस्थित हों:
08 दिसंबर 2025 — खंड रोजगार कार्यालय पूह (11:00 बजे)
09 दिसंबर 2025 — जिला रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ (11:00 बजे)
10 दिसंबर 2025 — खंड रोजगार कार्यालय भावानगर (11:00 बजे)
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01786-222291 पर संपर्क कर सकते हैं।