किन्नौर में एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के सम्मेलन कक्ष में आज अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।

निर्णयों की समीक्षा

बैठक में उपायुक्त ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों का ब्यौरा मांगा और विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के उपमंडल स्तर पर भी प्रबोधन एवं सतर्कता समितियों का गठन कर नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।

जागरूकता और प्रचार-प्रसार

डॉ. शर्मा ने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इस अधिनियम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उनके अधिकारों का हनन न हो। साथ ही पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने पर जोर दिया गया।

वित्तीय सहायता और भविष्य की योजनाएं

इस अवसर पर उपायुक्त ने तीन पीड़ितों को वित्तीय सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर के तीनों उपमंडलों में एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत समितियां गठित की जाएंगी, ताकि उपेक्षित वर्गों को धरातल पर सशक्त बनाया जा सके।

उपस्थित अधिकारी

बैठक का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश गोयल, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा डॉ. अरूण गौतम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. कुलदीप सिंह डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।