जिला किन्नौर में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु विकास खंड अधिकारियों को नियुक्ति

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा 01 अक्टूबर, 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिला किन्नौर के पूह, कल्पा और निचार खंडों के विकास खंड अधिकारियों को उनके संबंधित ब्लॉकों में पुनरीक्षण प्राधिकारी (Revising Authorities) के रूप में नामित किया गया है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि ये प्राधिकारी अपने-अपने ब्लॉकों में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के सभी निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य का संचालन करेंगे और नामावली से संबंधित सभी दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करेंगे।

निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 06 अक्टूबर, 2025 को किया गया है। ये नामावलियाँ जिला परिषद कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कार्यालय, संबंधित विकास खंड कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में जनता के निरीक्षण हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं।

यदि किसी मतदाता को नामावली में नाम जोड़ने, हटाने या किसी प्रविष्टि में संशोधन करने का दावा या आपत्ति करनी हो, तो वह निर्धारित प्रपत्र (फॉर्म-2, 3 या 4) में भरकर 03 नवम्बर, 2025 तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी (विकास खंड अधिकारी) के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। सभी दावे और आपत्तियाँ निर्धारित अवधि के भीतर ही स्वीकार की जाएँगी।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 नवम्बर, 2025 को किया जाएगा।

डॉ. शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम 15 एवं नियम 17 से 21 के प्रावधानों के तहत की जा रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अपने नाम की जाँच मतदाता सूची में अवश्य करें, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।