उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज रिकांग पिओ स्थित अपने कार्यालय में आगामी राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह महोत्सव 30 अक्तूबर से 02 नवम्बर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने सभी संबंधित विभागों को उनके सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।
उद्घाटन मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे, समापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे। महोत्सव के तहत 31 अक्तूबर, 2025 को मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा।
नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल रहेगा आकर्षण का केंद्र
चार दिवसीय यह भव्य आयोजन रिकांग पिओ के मिनी खेल स्टेडियम में होगा। महोत्सव के पहले दो दिन — 30 और 31 अक्टूबर को — नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनजातीय शिल्प उत्पाद, कला और संस्कृति प्रदर्शनी, जनजातीय फिल्म प्रलेखन, साहित्य, वन उत्पाद, पारंपरिक खाद्य व्यंजन और जनजातीय चिकित्सा पद्धतियों की झलक प्रस्तुत की जाएगी। यह आयोजन किन्नौर की संस्कृति, परंपरा और पहचान को देशभर के सामने लाने का अवसर प्रदान करेगा।
विभागीय समन्वय से होगा सफल आयोजन
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव ने किया और तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
					