किन्नौर की 73 पंचायतों में नशा निवारण समितियाँ गठित

rakesh nandan

01/12/2025

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले की 73 पंचायतों में ग्राम स्तर पर नशा निवारण समितियाँ गठित कर दी गई हैं। इन समितियों की अध्यक्षता संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि समिति में पंचायत सचिव, ग्राम सेवक, पटवारी, मुख्य आरक्षी/आरक्षक, आशा वर्कर, महिला मंडल व युवक मंडल प्रतिनिधि तथा समाजसेवी शामिल होंगे, जिन्हें खंड विकास अधिकारी द्वारा नामित किया जाएगा। समिति हर माह बैठक कर क्षेत्र में नशे से संबंधित स्थिति की समीक्षा करेगी और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक करेगी।

उपायुक्त ने कहा कि समितियाँ अपने क्षेत्र में चिट्टा जैसे घातक नशे पर विशेष निगरानी रखेंगी तथा नशा तस्करों से संबंधित खुफिया जानकारी स्थानीय पुलिस को उपलब्ध करवाएँगी। इसके अतिरिक्त समितियाँ स्कूलों, सामुदायिक भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता शिविर व संवेदनशीलता कार्यशालाएँ आयोजित करके लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देंगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि यह पहल समुदाय-आधारित निगरानी और जनभागीदारी के माध्यम से नशे के खिलाफ मजबूत सामाजिक ढांचा तैयार करेगी।