उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला में नशा रोकथाम और इससे जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई।
पुलिस–स्वास्थ्य विभाग को बेहतर समन्वय के निर्देश
उपायुक्त ने पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग को आपसी तालमेल मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि नशे के कारगर उन्मूलन के साथ युवाओं को इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में नशा पूरी तरह समाप्त करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
किन्नौर में जल्द खुलेगा नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र
बैठक में बताया गया कि कल्पा में जल्द ही नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र खोला जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि वे स्वयं को उपेक्षित या कलंकित महसूस न करें।
चिट्टे पर कड़ा शिकंजा, पुलिस की लगातार कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में चिट्टे जैसे जानलेवा नशे पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि खुफिया विभाग के सहयोग से नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है और पुलिस नाकों के माध्यम से नशा तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
अधिकारियों ने साझा किए सुझाव
बैठक में 17वीं वाहिनी आईटीबीपी के आदेशक सुनील कुमार, एसडीएम कल्पा अमित कल्थाईक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार नेगी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।