भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले खेलो इंडिया जनजातीय खेल–2026 के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय (फेज–1) चयन प्रशिक्षण का आयोजन 19 जनवरी, 2026 को लुहणू मैदान में किया जाएगा। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी राकेश धौता, शिमला ने दी।
उन्होंने बताया कि यह चयन प्रशिक्षण एथलेटिक्स, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी एवं फुटबॉल खेलों में पुरुष एवं महिला (ओपन आयु वर्ग) के लिए आयोजित किया जाएगा। चयन प्रशिक्षण में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनके पास वैध अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र तथा हिमाचल प्रदेश अधिवास प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने जिला के सभी प्रशिक्षकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से पात्र अनुसूचित जनजाति खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें चयन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चयन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार का यात्रा या दैनिक भत्ता (TA/DA) देय नहीं होगा।
चयन प्रशिक्षण से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177-2803981 अथवा ई-मेल shimladysso757@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।