अगले माह छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स-2026 के लिए हिमाचल प्रदेश के जनजातीय खिलाड़ियों की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में टीम चयन हेतु ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद ने बताया कि एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष), तीरंदाजी (रिकर्व एवं कम्पाउंड) तथा फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल 19 जनवरी, 2026 को लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर में आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि स्वीमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं हॉकी खेलों के ट्रायल इंदिरा स्टेडियम, ऊना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोई टीए/डीए देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऊना: 98160-96296, 98168-72218 तथा बिलासपुर: 94184-85260 पर संपर्क कर सकते हैं।