भाजपा सांसद कंगना रनौत ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में जारी विकास कार्यों की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि केंद्र ने हमेशा पर्वतीय राज्यों की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सड़कें प्रदेश की जीवनरेखा हैं और सड़क व पुल निर्माण में किया जा रहा निवेश आने वाले वर्षों में नए विकास अध्याय की नींव रखेगा। कंगना रनौत ने मनाली–लेह सामरिक मार्ग पर सीमा सड़क संगठन (BRO) की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। ये सभी परियोजनाएँ बीआरओ के प्रोजेक्ट दीपक के तहत तैयार की गई हैं।
चार सामरिक परियोजनाएँ पूरी, आवाजाही होगी बेहतर
उन्होंने बताया कि लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार प्रमुख परियोजनाएँ इस प्रकार हैं—
70 मीटर लंबा शोगटोंग ब्रिज
जिंगजिंगबर में दो मल्टी-सेल बॉक्स ब्रिज
कीलिंग सराय में 60 मीटर लंबा यूनम ब्रिज
कंगना ने कहा कि ये सभी पुल अत्याधुनिक तकनीक से बनाए गए हैं, ताकि हर मौसम में सेना के भारी वाहनों और पर्यटकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
सामरिक सुरक्षा व पर्यटन को मिलेगा बड़ा लाभ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह से देशभर की 125 परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए इन पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया। कंगना रनौत ने कहा कि इन नई संरचनाओं से—
एवलांच जोन में यात्रा की दिक्कतें कम होंगी
उफनते नालों और कच्चे रास्तों की समस्या समाप्त होगी
सेना के काफिलों की गति और सुरक्षा में बड़ा सुधार होगा
मनाली–लेह हाईवे पर पर्यटक यात्रा अनुभव और सुरक्षित होगा
कंगना ने कहा कि मनाली–लेह मार्ग पर सफर अब पहले से कहीं अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज होगा, जिससे पर्यटन को भी नए आयाम मिलेंगे।
केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्राथमिकताओं के चलते हिमाचल प्रदेश में सामरिक और पर्यटन दोनों क्षेत्रों में तीव्र विकास हो रहा है। कंगना ने कहा—
“केंद्र सरकार हिमाचल को लगातार विशेष सहयोग दे रही है, और यही कारण है कि प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।”