जुब्बल में खेल छात्राओं को सम्मानित

rakesh nandan

18/12/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जुब्बल में आयोजित एक समारोह के दौरान ठाकुर रामलाल कन्या खेल छात्रावास की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने जुब्बल की ख्याति धान्टा, कोटखाई की प्रीति और सिरमौर की रिया को चीन में आयोजित आईएसएफ अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि ये तीनों छात्राएं खेल छात्रावास की प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।

इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने कहा कि ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल एक पुराना और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है, जिसे अब सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार होगा और यह संस्थान नए शैक्षणिक आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि यह खेल छात्रावास जिला शिमला का एक महत्वपूर्ण खेल प्रशिक्षण केंद्र है, जहां वर्तमान में 55 छात्राएं वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वर्ष 2025 में 33 छात्राओं का राष्ट्रीय और 3 छात्राओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है। वर्तमान में प्रदेश भर में 9 खेल छात्रावास संचालित हो रहे हैं, जिनमें जुब्बल का कन्या खेल छात्रावास सबसे बड़ा बनकर उभरा है। वर्ष 1987 में स्थापित इस छात्रावास में अब वॉलीबॉल के साथ-साथ कबड्डी और बैडमिंटन को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 2.27 करोड़ रुपये की लागत से छात्रावास के नए भवन का निर्माण किया गया है, जिससे छात्राओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करते हैं। सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये कर दी है तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने की नीति भी लागू की है।

राजकीय चिकित्सालय जुब्बल का निरीक्षण

अपने दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री ने राजकीय चिकित्सालय जुब्बल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन स्थापित कर दी गई है तथा एक्स-रे मशीन को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए हीटर, कंबल, स्वच्छ पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा अस्पताल में नर्सों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पद भरने का आश्वासन दिया।

समाजसेवी शेर सिंह शर्मा को किया सम्मानित

शिक्षा मंत्री ने सरहाना गांव के शेर सिंह शर्मा को भी सम्मानित किया, जो पंचायती राज विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और कई वर्षों से अपनी पेंशन से हर माह अस्पताल प्रशासन को 1000 रुपये का योगदान दे रहे हैं। रोहित ठाकुर ने उनके सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।