जोगीपंगा–टांडा–तलाई–लिदकोट सड़क (किमी 11/000 से 16/000) के बीच स्थित घरवासड़ा से लिदकोट तक का मार्ग 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक सभी वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा। यह निर्णय सड़क निर्माण एवं अपग्रेडेशन कार्यों को तेज़ी और सुरक्षित तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है।
वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं
मार्ग सिंगल लेन होने के कारण इस अवधि में किसी भी प्रकार का वैकल्पिक रूट उपलब्ध नहीं रहेगा। यातायात पूर्णतः बंद रहेगा, इसलिए यात्रियों को अग्रिम योजना बनाने की सलाह दी गई है।
उपायुक्त ऊना ने जारी किए आदेश
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि:
सड़क बंदी संबंधी सूचना जनता को समय रहते दी जाए
मार्ग परिवर्तन/बंदी के बारे में स्पष्ट जानकारी हेतु अग्रिम बोर्ड और साइन लगाए जाएं
जनता से सहयोग की अपील
प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा और कार्य की गति को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए इन निर्देशों का पालन करें।