जेएनवी पेखुबेला में कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी

rakesh nandan

08/10/2025

प्रधानमंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर निर्धारित की गई थी।

प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सीधे लिंक इस प्रकार हैं:

  • कक्षा 9वीं: https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix9

  • कक्षा 11वीं: https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix11

इसके अलावा, प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन करने के लिए सुधार विंडो 22 से 25 अक्तूबर (4 दिनों) तक खुली रहेगी।

उन्होंने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय रहते अपने आवेदन पत्र भरें और निर्धारित तिथियों का पालन करें।