जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा, जिला बिलासपुर द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी।
प्रभारी प्राचार्य राकेश कटोच ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया कि वे अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रवेश पत्र/रोल नंबर के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
रोल नंबर डाउनलोड करने के निर्देश
अभ्यर्थी अपना रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र सीबीएसई द्वारा जारी लिंक
https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs/
से स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि रोल नंबर डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा या अपने संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने की स्थिति में
असामान्य परिस्थिति में यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड न हो पाए, तो अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच विद्यालय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
प्राचार्य ने पुनः स्पष्ट किया कि परीक्षा केवल एडमिट कार्ड में दर्शाए गए केंद्र पर ही देनी होगी।