जल तरंग जोश महोत्सव-2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आज लुहणू मैदान पर फैशन शो एवं टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समावेशी समाज की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ, जिसमें दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक व ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 90 प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास, उत्साह और मनोबल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की। उन्होंने कहा कि जीवन की बाधाएं शरीर नहीं, बल्कि मन की सोच में होती हैं। यदि संकल्प मजबूत हो तो कोई भी कठिनाई बड़ी नहीं होती। प्रतिभागियों की आत्मविश्वास से भरी रैंप वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और यह संदेश दिया कि “दिव्यांगता शरीर में नहीं, विचारों में होती है।”
इस कार्यक्रम में आशा किरण, नया सवेरा, मूकांबिका, वृद्धाश्रम देवली, अर्धनारीश्वर समाज सेवा समिति, सीनियर सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन तथा पेंशनर एसोसिएशन बिलासपुर से प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला प्रशासन ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस विशेष पहल ने सामाजिक समावेशन, संवेदनशीलता और इंसानियत के मजबूत संदेश को मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी आर. सी. बंसल, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा, डीसीपीओ सत्या चंदेल, कमल कांत तथा बनिता बंसल आदि उपस्थित रहे।