जल तरंग जोश महोत्सव के पहले दिन कयाकिंग और राफ्टिंग प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की टीमों की दमदार भागीदारी

rakesh nandan

22/11/2025

गोविंद सागर झील में आयोजित जल तरंग जोश महोत्सव 2025 के पहले दिन रोमांचक जल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। उद्घाटन दिवस पर तीन प्रमुख इवेंट आयोजित किए गए, जिनके पहले राउंड में फील-फ्री कयाकिंग (K1, K2), कंट्री बोट रेस व राफ्टिंग शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।

कयाकिंग और राफ्टिंग की आकर्षक प्रतिस्पर्धाओं ने प्रतिभागियों व दर्शकों में जोश भर दिया। प्रतिभागियों ने तेज धाराओं पर अद्भुत नियंत्रण और कौशल का प्रदर्शन किया।

महोत्सव के दूसरे दिन 22 नवंबर को और भी भव्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिनमें कैनोइंग और कयाकिंग की राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित कई राज्यों की टीमें भाग लेंगी। बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अधिक चुनौतीपूर्ण इवेंट्स की वजह से दूसरे दिन महोत्सव और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

जल तरंग जोश महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना, युवाओं को साहसिक गतिविधियों से जोड़ना और बिलासपुर को वॉटर एडवेंचर टूरिज्म के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है।