गोविंद सागर झील के लुहणू मैदान के समीप आयोजित तीन दिवसीय जल तरंग जोश महोत्सव 2025 का आज भव्य शुभारंभ नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया। उन्होंने क्रूज के माध्यम से झील में पहुंचकर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को हरी झंडी दिखाते हुए प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस महोत्सव में उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश के 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान जिला पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पायलटों ने हवा से पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम में आकर्षण बढ़ाया। स्टिल वॉटर राफ्टिंग में हिमाचल की टीम विजयी रही, वहीं कैनोइंग और कयाकिंग के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजेश धर्माणी ने मेला ग्राउंड में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों—रेड क्रॉस एवं आजीविका मेले—का भी शुभारंभ किया।
बिलासपुर को वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी
मंत्री ने कहा कि जिला बिलासपुर को वीकेंड टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि:
वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
बिलासपुर के औहर में लगभग 100 करोड़ रुपये से बड़ा पर्यटन केंद्र विकसित किया जा रहा है।
होमस्टे नीति को मजबूत किया जाएगा।
बहादुरपुर, कोटधार, बंदला और सयूल खास जैसे क्षेत्रों में पर्यटन विकास की व्यापक संभावनाओं को विकसित किया जाएगा।
किसानों-बागवानों और मत्स्यपालकों के लिए बड़ी घोषणाएं
मंत्री ने कहा कि:
दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है।
गेहूं, मक्का एवं हल्दी की एमएसपी सुनिश्चित की गई है।
बिलासपुर में मत्स्यपालकों के लिए फोरलेन के साथ मछली बिक्री के लिए दुकानें स्थापित होंगी।
मछली पालन की रॉयल्टी 15% से घटाकर 7.5% कर दी गई है।
जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार होगा
उन्होंने कहा कि जिला में वर्षभर होने वाले आयोजनों को सुव्यवस्थित करने हेतु प्रशासन एक वार्षिक कैलेंडर तैयार करेगा, ताकि नागरिकों और युवाओं को नियमित गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिले।
अन्य घोषणाएं एवं कार्यक्रम
बिलासपुर के निहाल सेक्टर में 2 करोड़ रुपये की लागत से एक मार्केटिंग यार्ड विकसित किया जा रहा है।
जल तरंग जोश महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्वास्थ्य सेवाएँ, महिला स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी, फिटनेस गतिविधियाँ और नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
जिला रेडक्रॉस की ओर से कुपोषित बच्चों को विशेष पोषण किट वितरित की गईं।
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत लाभार्थियों को 2–3 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, कांग्रेस नेता विवेक कुमार, हिमुडा निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल, निदेशक सहकारी बैंक सुनील शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष सतपाल वर्धन, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।