जल तरंग जोश महोत्सव–2025 में क्रूज़, स्पीड बोट और जेट स्की जैसी गतिविधियाँ किफायती दरों पर उपलब्ध: उपायुक्त बिलासपुर

rakesh nandan

20/11/2025

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि 21 से 23 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे जल तरंग जोश महोत्सव–2025 को अधिक रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को बेहतर मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न जल-आधारित गतिविधियों को किफायती दरों पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है।

किफायती वॉटर एडवेंचर गतिविधियाँ

उपायुक्त ने कहा कि लुहणू मैदान के समीप हिमालयन एडवेंचर को निर्देश दिए गए हैं कि आगंतुकों के लिए निम्न जल गतिविधियाँ न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध करवाई जाएं—

  • क्रूज़ राइड – 400 रुपये प्रति व्यक्ति

  • स्पीड बोट राइड – 200 रुपये प्रति व्यक्ति

  • जेट स्की राइड – 500 रुपये प्रति व्यक्ति

  • शिकारा राइड – 200 रुपये प्रति व्यक्ति

हिमालयन एडवेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय हांडा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशों के अनुरूप इन गतिविधियों को विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग गोविंद सागर झील की खूबसूरती और रोमांच का आनंद ले सकें।

सुरक्षा और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था

उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि महोत्सव के दौरान सभी जल गतिविधियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।

  • प्रशिक्षित बचाव दल की तैनाती

  • लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरण

  • तकनीकी निगरानी

  • जल गतिविधियों पर निरंतर मॉनिटरिंग

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि आगंतुक बिना किसी असुविधा के गोविंद सागर झील की प्राकृतिक सुंदरता और महोत्सव के उत्साह का भरपूर आनंद ले सकें।