जाखू मंदिर में चांदी की नक्काशी व मास्टर प्लान को मंजूरी

rakesh nandan

01/12/2025

श्री हनुमान मंदिर न्यास समिति जाखू की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में मंदिर परिसर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों और प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि बैठक में मंदिर के गर्भगृह के आसपास चांदी की नक्काशी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव न्यास के पास एक दानकर्ता द्वारा दिया गया था, जो नक्काशी का पूरा खर्च स्वयं वहन करेगा। नक्काशी के डिज़ाइन की मंजूरी एसडीएम, न्यास सदस्य और जिला भाषा अधिकारी संयुक्त रूप से देंगे, ताकि कार्य परंपरा, कला और धार्मिक मानकों के अनुरूप हो सके। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए 5 करोड़ 67 लाख रुपये की अनुमानित लागत वाले मास्टर प्लान को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस मास्टर प्लान में—

  • यज्ञशाला

  • शू हाउस

  • नए शौचालय

  • दुकानें

  • यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए शेड
    जैसी सुविधाओं का निर्माण प्रस्तावित है।

इसके अतिरिक्त, मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट तैयार करने को लेकर भी प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। उपायुक्त ने बताया कि वेबसाइट निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और इसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों में एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, नगर निगम के सहायक आयुक्त भुवन शर्मा, एसडीएम शहरी ओशीन शर्मा, तहसीलदार अपूर्व शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, न्यास सदस्य कुनाल, अमित शर्मा, पार्षद नरेंद्र ठाकुर, इशू ठाकुर, दीपक कुमार, कपिल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।