पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे जश्न को “बेमानी और जनता की भावनाओं के विपरीत” बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज भी आपदा से जूझ रहा है, डिजास्टर एक्ट लागू है, लेकिन इसके बावजूद सरकार जश्न मनाने की तैयारी में व्यस्त है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि आपदा और वित्तीय संकट का हवाला देकर पंचायत चुनाव स्थगित करने की कोशिश की जा रही है, जबकि सरकारी त machinery जश्न के इंतजाम में लगी है।
“10000 रुपये से ऊपर का भुगतान ट्रेजरी में अटका”
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में वित्तीय स्थिति अत्यंत खराब है—
10,000 रुपये से अधिक के भुगतान ट्रेजरी में लंबित
सैलरी और पेंशन समय पर नहीं
बुजुर्गों की मेडिकल रीइंबर्समेंट फंसी
युवाओं को नौकरी नहीं मिली
15,000 से अधिक कर्मचारी नौकरी से बाहर
उन्होंने कहा कि सड़कें खस्ताहाल हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं चरमरा चुकी हैं, और सरकार “जश्न मूड” में है।
“तीन साल में एक भी उपलब्धि नहीं”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के पास तीन वर्षों में दिखाने के लिए एक भी ठोस उपलब्धि नहीं है। उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस नेता अपनी सरकार की एक ऐसी योजना बताएं, जिसका लाभ हजारों लोगों को मिला हो।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कई लोकप्रिय योजनाएं बंद कर दी गईं—
हिम केयर
गृहिणी सुविधा योजना
शगुन योजना
सहारा योजना
स्वावलंबन
जन मंच
उन्होंने आरोप लगाया कि आज हिम केयर के भुगतान लंबित हैं, गैस सब्सिडी नहीं मिल रही, और सहारा/शगुन जैसी योजनाएं बंद कर दी गई हैं।
“जश्न वापस ले सरकार”
जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस नेताओं में थोड़ी भी संवेदनशीलता है तो तीन साल के जश्न के फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए।
बिहार चुनाव का हवाला
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बिहार के नतीजों ने कांग्रेस को स्पष्ट संदेश दे दिया है और हिमाचल में कांग्रेस का भविष्य इससे भी कमजोर दिख रहा है।
उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को “ऑल्टो कार में फिट” कर देगी।