राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत यांगपा-2 में कुल 1 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन तथा 83 लाख रुपये से निर्मित होने वाले कुलदेव नारायण सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने निर्माणाधीन भगवती मंदिर के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया और पंचायत की सभी उचित मांगों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने काफनू पंचायत में स्वास्थ्य व शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया—
हेल्थ वेलनेस सेंटर का लोकार्पण
55 लाख रुपये से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफनू के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन
सामुदायिक शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण
10 लाख रुपये से बनने वाले बास्केटबॉल कोर्ट का शिलान्यास
95 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास
जगत सिंह नेगी ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काफनू को ₹50,000 की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाली छात्राओं को क्रमशः 15,000, 10,000 और 7,000 रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई।
जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा और विकास पर विशेष जोर
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष रूप से जनजातीय जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर दिया कि—
सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू किया जा रहा है।
कक्षा पहली से अंग्रेज़ी माध्यम शुरू किया जा रहा है ताकि छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रहें।
ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसंरचना को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006, नोतोड़ अधिनियम 1968, मनरेगा 2005 जैसे कानून कांग्रेस सरकार की देन हैं जिन्होंने कमजोर व भूमिहीन वर्गों को सशक्त किया है। मनरेगा के कार्यदिवस बढ़ाकर 150 किए गए हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को और अधिक आर्थिक सहायता मिल सके।
बागवानी व किसानों की आर्थिकी को मजबूती
मंत्री ने कहा कि सरकार बागवानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यूनिवर्सल कार्टन योजना के माध्यम से सीमांत बागवानों को लाभ हुआ है तथा बागवानी व कृषि क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास जारी हैं।
यांगपा-1 में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण
इसके उपरांत मंत्री ने ग्राम पंचायत यांगपा-1 में कई विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया—
2 करोड़ 10 लाख रुपये से बने 120 फीट लंबे काफनू-यांगपा बैली ब्रिज का लोकार्पण
2 करोड़ 30 लाख रुपये से बने भावा खड्ड बैली ब्रिज का उद्घाटन
10 लाख रुपये के मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण
7 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक बैठक स्थल व नाग मंदिर परिसर का उद्घाटन
5 लाख रुपये के स्नानगृह निर्माण का शिलान्यास
उन्होंने स्थानीय समस्याएँ भी सुनीं और सभी उचित मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में किनफेड अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।