युवक मंडल हांगो की क्रिकेट प्रतियोगिता का मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया शुभारंभ

युवक मंडल हांगो द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया। उन्होंने खेल सामग्री हेतु ₹50,000 देने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग लेंगी।

खेलों के महत्व पर जोर

राजस्व मंत्री ने कहा कि खेलकूद युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य का विकास करता है। उन्होंने युवक मंडल के प्रयासों की सराहना की और अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

स्थानीय मांगों पर आश्वासन

स्थानीय जनता द्वारा हिमस्खलन से बचाव के लिए क्रैश बैरियर लगाने की मांग पर मंत्री ने बजट में प्रावधान करने का आश्वासन दिया।

विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन

  • ₹35 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, चूलिंग का शिलान्यास

  • ₹11.60 लाख से निर्मित स्वागत द्वार, लियो केंची का उद्घाटन

  • ₹4.16 लाख से बनी वर्षा शालिका, लियो का उद्घाटन

  • ₹21 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन, गेसलिंग लियो का उद्घाटन

  • ₹3.08 लाख की लागत से बने कला मंच का उद्घाटन

  • लियो में जिम लगाने के लिए ₹5 लाख की स्वीकृति

सरकार की गारंटियों पर प्रगति

मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है, जिनमें से अधिकांश पूरी हो चुकी हैं।

जन समस्याओं के समाधान के निर्देश

दौरे के दौरान मंत्री ने सड़क, कुहल, पेयजल, क्रैट वॉल, रास्ते जैसी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य

इस अवसर पर किनफेड चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, एपीएमसी निदेशक प्रेम कुमार, उप निदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, डीएसपी नवीन झल्टा, खंड विकास अधिकारी बसंत नेगी, एडवोकेट निर्मल नेगी, सुशील साना, पंचायत उपप्रधान हांगो कमल प्रकाश, पंचायत प्रधान चूलिंग देचेन डोलमा, पंचायत प्रधान लियो नमज्ञल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment