आई.टी.आई. हमीरपुर में प्रधानमंत्री नैशनल अप्रेंटिसशिप मेला- अक्टूबर 2025 का आयोजन

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) हमीरपुर में 13 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नैशनल अप्रेंटिसशिप मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अभिषेक कुमार गर्ग, आई.ए.एस., अतिरिक्त उपायुक्त, हमीरपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:

  • श्री कपिल ठाकुर, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेल, हमीरपुर

  • श्री अनिल पठानिया, प्रधानाचार्य, आई.टी.आई. लम्बलू, हमीरपुर

  • श्रीमती आशा रानी, अनुदेशिका इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, आई.टी.आई. सुजानपुर, हमीरपुर

इस मेले में प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया:

  • वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटेड, होशियारपुर

  • अलायंस जॉब, मोहाली

  • वर्धमान टेक्सटाइल्स, बद्दी

  • सोभाग्य प्रा. लि., लुधियाना

संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री अभिषेक कुमार गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी सहभागी कंपनियों के एच.आर. प्रतिनिधियों को उनके सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि श्री अभिषेक कुमार गर्ग ने अपने प्रेरक संबोधन में अभ्यर्थियों से कहा कि वे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करें। उन्होंने अभ्यर्थियों को डिप्लोमा एवं डिग्री के बाद अप्रेंटिसशिप करने तथा उद्यमिता (Entrepreneurship) में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अप्रेंटिसशिप और चयन का विवरण:

  • कार्यक्रम में लगभग 189 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

  • 56 अभ्यर्थियों का पंजीकरण अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर किया गया।

  • चयनित अभ्यर्थी:

    • सोभाग्य प्रा. लि., लुधियाना: 02 महिला अभ्यर्थी

    • वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स, होशियारपुर: 06 अभ्यर्थी

    • अलायंस जॉब, मोहाली: 13 अभ्यर्थी

    • वर्धमान टेक्सटाइल्स, बद्दी: 03 अभ्यर्थी

संस्थान के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, अतिथियों, सहभागी कंपनियों और अभ्यर्थियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को उद्योग जगत से जोड़ने, व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं।