उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य विषय था विश्व बैंक पोषित रेज़िलिएंट एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड डिजास्टर रिकवरी-हिमाचल प्रदेश (READY-HP) परियोजना।
आपदा पुनर्निर्माण पर चर्चा
उपायुक्त ने कहा कि राज्य में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण के लिए विभाग तुरंत प्राक्कलन तैयार करें। यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
विश्व बैंक टीम की पहल
उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की टास्क टीम ने शिमला का दौरा किया। टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और निवेश से जुड़ी जानकारी जुटाई। READY-HP के तहत नई परियोजनाओं के प्रस्ताव भी आमंत्रित किए गए हैं।
प्रस्तावित निर्माण कार्य
टास्क टीम ने पैदल पुल, स्कूल भवन, सामुदायिक स्थल और राहत केंद्र जैसी परियोजनाओं पर ज़ोर दिया। इन केंद्रों का बहुउद्देशीय उपयोग होगा और आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।
अधिकारियों को निर्देश
बैठक में लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि प्रस्तावित परियोजनाओं के प्राक्कलन शीघ्र तैयार करें।