PGI में इक़बाल चौधरी ने B- रक्तदान कर बचाई जान

rakesh nandan

12/12/2025

PGI चंडीगढ़ में इक़बाल चौधरी ने B- रक्तदान कर मरीज को दिया जीवनदान

ड्रॉप्स ऑफ़ होप सोसाइटी सिरमौर के सक्रिय सदस्य इक़बाल चौधरी ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए PGI चंडीगढ़ में B नेगेटिव रक्तदान किया और गंभीर स्थिति से जूझ रहे एक मरीज की जान बचाई। कल देर रात सोसाइटी को यह सूचना मिली कि तहसील नाहन के गांव देवनी मोगीनद के एक मरीज की हालत संक्रमण के कारण गंभीर हो गई है और उनका हीमोग्लोबिन केवल 4.5 ग्राम रह गया है। चिकित्सकों ने तत्काल B नेगेटिव रक्त की आवश्यकता बताई।

जैसे ही सूचना सोसाइटी के सदस्य इक़बाल चौधरी तक पहुंची, उन्होंने बिना देरी किए रक्तदान के लिए सहमति दी और सुबह-सवेरे ही मरीज के परिजनों के साथ नाहन से PGI चंडीगढ़ पहुँचकर रक्तदान किया। यह उनका पांचवां रक्तदान है, और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए जीवन बचाने का कार्य किया।

इक़बाल चौधरी वर्तमान में डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं और अस्पताल में आने वाले मरीजों की हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सोसाइटी में वे अत्यंत सक्रिय सदस्य के रूप में जाने जाते हैं। सोसाइटी ने कहा— “रक्तदानी जीवनदानी—इक़बाल चौधरी जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं। जरूरत पड़ने पर हर कोई आगे आए, यही सच्ची सेवा है। चिट्टे का हर रूप में विरोध करें और समाज को स्वस्थ दिशा दें।”