हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के अध्यक्ष विनय कुमार ने घोषणा की कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला 2025 का आयोजन 31 अक्तूबर से 05 नवंबर तक पारंपरिक रूप से किया जाएगा। यह निर्णय कुब्जा पवेलियन, रेणुका में आयोजित बैठक में लिया गया।
मुख्य अतिथि और आमंत्रण
शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आमंत्रित किया जाएगा।
समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि रहेंगे।
भव्य आयोजन की योजना
विनय कुमार ने कहा कि मेले को पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा और समय के अनुसार इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
मेले में अन्य क्षेत्रों से देवी-देवताओं को भी आमंत्रित करने का प्रस्ताव।
वैश्विक पहचान दिलाने के लिए भव्य आयोजन की तैयारियां।
मेला परिसर प्लास्टिक मुक्त हरित मेला होगा, जिसके लिए NGO का सहयोग लिया जाएगा।
व्यवस्थाएं और निर्देश
बैठक में बिजली, जल आपूर्ति, अग्निशमन, परिवहन, यातायात, पार्किंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की तैयारियों पर चर्चा हुई।
मांस, मछली, शराब और नारियल के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
सभी अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश।
शोभा यात्रा का कार्यक्रम
आरंभ: गिरी नदी से दोपहर 2:00 बजे
मार्ग: ददाहू स्कूल मैदान → बस स्टैंड → गिरिपुल → मेला मैदान
समापन: श्री परशुराम जी देवठी, सांय 4:30 बजे
बैठक में सहभागिता
बैठक में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य, सरकारी व गैर सरकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का संचालन एसडीएम नाहन व बोर्ड सदस्य सचिव राजीव सांख्यान ने किया।