उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर प्रवास

rakesh nandan

05/01/2026

प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 6 जनवरी से 9 जनवरी, 2026 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार उद्योग मंत्री 6 जनवरी को पांवटा साहिब के विरसा बैंक्वेट हॉल में प्लैनेट एजूकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित द प्लैनेट स्किल डेवलपमेंट मिशन (TPSDM) 2.0 के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन वे बोराड़ में पेट्रोल पंप का उद्घाटन करेंगे तथा लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह जाखना में जनसमस्याएं सुनेंगे। 7 व 8 जनवरी को मंत्री लोक निर्माण विश्रामगृह शिलाई में जन समस्याओं का निराकरण करेंगे।

9 जनवरी को वे पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-14 वॉलीबाल चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वे डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन में चिकित्सा उपकरण स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे।