भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन ऑयल की उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीबी रोगियों के लिए 120 नि-क्षय मित्र न्यूट्रिशन किट दान कर एक सराहनीय पहल की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि इन किटों में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के मापदंडों के अनुसार प्रोटीन और ऊर्जा से भरपूर आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल है। यह पोषण सामग्री टीबी रोगियों के उपचार को जारी रखने और शीघ्र स्वस्थ होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
उन्होंने इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियानों के प्रति इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के बीच सहयोग को मजबूत करते हैं तथा टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं।
ये न्यूट्रिशन किट उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना के स्टेशन इंचार्ज अमनदीप भारद्वाज और प्रचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी गईं। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया और जिला टीबी अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर भी उपस्थित रहे।
