IIM में ठेकेदार बदलते ही महिलाओं की छुट्टी

rakesh nandan

02/01/2026

जिला धौलाकुआं स्थित आईआईएम सिरमौर में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही कंपनी के बदलते ही पिछले कई वर्षों से कार्यरत महिला सुरक्षा कर्मचारियों को एकाएक नौकरी से बाहर कर दिया गया है।

महिला सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि नया ठेकेदार आने के बाद उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के काम से हटा दिया गया, जिससे क्षेत्र की करीब एक दर्जन महिला सुरक्षाकर्मी बेरोजगार हो गई हैं।

मीडिया से बातचीत में महिला कर्मचारियों ने बताया कि वे कई वर्षों से आईआईएम परिसर में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही थीं और पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही थीं। 31 दिसंबर को सुरक्षा ठेका बदलने के बाद उन्हें अचानक सेवा से हटा दिया गया।

महिला सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि नौकरी छिन जाने से उनके सामने परिवार के पालन-पोषण का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने इस मामले को लेकर उपायुक्त सिरमौर तथा आईआईएम सिरमौर प्रबंधन को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला कर्मचारियों ने प्रशासन और संस्थान प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें पुनः रोजगार प्रदान किया जाए या फिर उनके साथ किए गए अन्याय पर ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।