HRTC बिलासपुर ने निलंबित परिचालक को अंतिम चेतावनी दी

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC), बिलासपुर के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि निलंबित परिचालक धर्मपाल, पुत्र रूप लाल, निवासी अपर भाम्बला, जिला मंडी के खिलाफ क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे।

  • नोटिस संख्या 2418 (10 जुलाई 2023)

  • नोटिस संख्या 4448 (10 अक्टूबर 2023)

धर्मपाल को इन नोटिसों का उत्तर देने के लिए कार्यालय से कई बार निर्देश दिए गए।


स्मरण पत्र और नोटिस की प्राप्ति

  • ज्ञापन संख्या 1478 (22 जुलाई 2025)

  • स्मरण पत्र संख्या 1906 (11 अगस्त 2025)

यह स्मरण पत्र 12 अगस्त 2025 को वार्ड सदस्य श्रीमती वीना कुमारी के समक्ष धर्मपाल द्वारा प्राप्त किया गया था।
इसके बावजूद न तो उन्होंने प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया और न ही सेवाओं में बहाली हेतु कार्यालय में उपस्थिति दी।


अंतिम चेतावनी

उपमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि धर्मपाल को इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सात दिन का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
यदि वह इस अवधि में प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एकतरफा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

इसके लिए धर्मपाल स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।