हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने हरोली–ऊना–शिमला नई बस सेवा का शुभारंभ किया

जनता को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग ने हरोली–ऊना–शिमला के बीच नई बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह बस सेवा 11 अक्टूबर 2025 से चालू होगी।

शुभारंभ कार्यक्रम
नई बस सेवा का विधिवत शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा 11 अक्टूबर, सायं 4:50 बजे हरोली बस स्टैंड से किया जाएगा।

बस मार्ग और समय सारिणी
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि बस सेवा निम्नलिखित मार्ग से संचालित होगी:

  • मार्ग: हरोली → ऊना → नंगल → किरतपुर (फोरलेन) → भराड़ी → बिलासपुर → एम्स → भराड़ीघाट → दाड़लाघाट → शालाघाट → शिमला

  • प्रस्थान समय:

    • हरोली से शाम 5:00 बजे

    • ऊना से शाम 5:20 बजे

  • वापसी समय: शिमला से सुबह 4:50 बजे

सेवा की विशेषताएँ और लाभ

  • हरोली और ऊना के लोगों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित होगी।

  • जिला ऊना और सीमावर्ती राज्य पंजाब के निवासियों, बिलासपुर और शिमला में काम करने वाले कर्मचारियों, उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी।

  • शालाघाट से अर्की तक एक नया छोटा वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।

  • इस सेवा से हरोली से शिमला की यात्रा अब लगभग 5–6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

एचआरटीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस नई सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं और समय पर यात्रा की योजना बनाएं।