पटवारी व स्टाफ नर्स के 842 पदों पर भर्ती शुरू

rakesh nandan

06/12/2025

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने राज्य में रोजगार के दो बड़े अवसर प्रदान करते हुए पटवारी के 530 पद और सहायक स्टाफ नर्स के 312 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। आयोग ने शनिवार को दोनों महत्वपूर्ण अधिसूचनाएँ जारी कर दीं और पात्र अभ्यर्थियों से 16 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु वेब लिंक 12 दिसंबर 2025 सुबह 10 बजे से सक्रिय हो जाएगा। उम्मीदवार 16 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

दोनों भर्ती अधिसूचनाएँ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट 👉 hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम (Syllabus) सहित सभी विवरण देख सकते हैं। राज्य में पटवारी और स्टाफ नर्स की यह भर्ती वर्ष 2026 की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी भर्तियों में से एक मानी जा रही है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से समय पर ऑनलाइन आवेदन करने तथा अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ने का आग्रह किया है।