एच.पी. शिवा परियोजना और कामधेनु संस्था की महत्वपूर्ण बैठक

rakesh nandan

02/12/2025

एच.पी. शिवा परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कामधेनु संस्था के संस्थापक श्री जीत राम कौंडल और संस्था के प्रधान श्री नानक चंद के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एच.पी. शिवा परियोजना के अंतर्गत उत्पादित वस्तुओं की बिक्री, विपणन रणनीति और बाजार तक पहुँच से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान कामधेनु संस्था ने एच.पी. शिवा के तहत बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों को खरीदने में विशेष रुचि व्यक्त की। संस्था ने अपने विभिन्न काउंटरों और बिक्री केंद्रों के माध्यम से इन उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और बाजार विस्तार के प्रस्ताव पर सहमति जताई। इस पहल से स्थानीय उत्पादकों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है। इस बैठक में सहायक परियोजना निदेशक (एच.पी. शिवा) डॉ. रमल अंगारिया और जिला समन्वय अधिकारी (एच.पी. शिवा) डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने परियोजना के तकनीकी पहलुओं, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग और बाजार रणनीति पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।


⭐ डॉ. देवेंद्र सिंह ठाकुर (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एच.पी. शिवा) का वक्तव्य

“हमारा उद्देश्य हिमाचल के किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य दिलाना और उन्हें सीधे बाजार से जोड़ना है। कामधेनु संस्था जैसे संगठनों के सहयोग से हम स्थानीय उत्पादों की पहुँच राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ा पाएंगे। यह साझेदारी किसानों और प्रदेश दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।”


⭐ डॉ. रमल अंगारिया (सहायक परियोजना निदेशक) का वक्तव्य

“एच.पी. शिवा परियोजना स्थानीय स्तर पर उत्पाद गुणवत्ता, पैकेजिंग और मार्केट कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दे रही है। कामधेनु संस्था जैसे भरोसेमंद मंचों के माध्यम से हम ग्रामीण उत्पादों को एक संगठित और स्थायी बाजार उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”


बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एच.पी. शिवा परियोजना और कामधेनु संस्था मिलकर एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करेंगे, जिसके माध्यम से स्थानीय उत्पादों की बिक्री, वितरण व्यवस्था और विपणन को और मजबूत किया जाएगा। दोनों संस्थाओं ने एक-दूसरे के अनुभवों का लाभ उठाते हुए दीर्घकालिक सहयोग की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। इस संयुक्त प्रयास से प्रदेश के किसानों को अधिक अवसर, बेहतर दाम और स्थायी बाजार प्राप्त होने की उम्मीद है।