एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि उद्यान विभाग की महत्वाकांक्षी एचपीशिवा परियोजना (HP Shiva Project) से हिमाचल प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बागवानी की नई क्रांति आएगी।
वे वीरवार को डिडवीं में बागवानी फसलों के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधा विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
बागवानी उत्पादन में नई संभावनाएँ
अजय शर्मा ने कहा कि एचपीशिवा परियोजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में फलों के बड़े-बड़े बागीचे विकसित किए जा रहे हैं, और शुरुआती चरण में ही बेहतर उत्पादन देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज और प्रसंस्करण सुविधाएँ भी प्रदान की जा रही हैं, जिससे बागवानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।
“किसान और बागवान इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएँ — इससे न केवल उपज का संरक्षण होगा, बल्कि बिक्री मूल्य भी बढ़ेगा।”
— अजय शर्मा, अध्यक्ष, एपीएमसी
विपणन में मिलेगी एपीएमसी की मदद
अजय शर्मा ने कहा कि एपीएमसी बागवानों को विपणन में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार —
- 
मक्की ₹40 प्रति किलोग्राम, 
- 
गेहूं ₹60 प्रति किलोग्राम, और 
- 
हल्दी ₹90 प्रति किलोग्राम की दर से खरीद रही है। 
 इससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
कोल्ड स्टोरेज की तकनीकी जानकारी
उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर परमार ने किसानों को कोल्ड स्टोरेज की महत्ता और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। हिमालयन कोल्ड स्टोरेज के अधिकारी विशाल और एक्सपर्ट कोल्ड स्टोरेज के सचिन शर्मा ने आधुनिक कोल्ड स्टोरेज तकनीकें साझा कीं।
विशेषज्ञों के सुझाव
कार्यक्रम में एसएमएस डॉ. जीना बन्याल पाटिल, डॉ. मूना ठाकुर और डॉ. गोपाल चौहान ने फसलों की मार्केटिंग, मूल्यवर्द्धन और गुणवत्ता सुधार के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।
फलों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के दौरान एचपीशिवा परियोजना के विभिन्न क्लस्टरों के बागवानों ने माल्टा, मौसंबी, अमरूद और अन्य फलों की प्रदर्शनी लगाई, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
 
					