हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा का 63वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस 6 दिसंबर को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर गृह रक्षा की दसवीं वाहिनी हमीरपुर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दसवीं वाहिनी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर (सेवानिवृत्त) विनय कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर 1962 को स्थापना के बाद से गृह रक्षा विभाग लगातार जिला प्रशासन, पुलिस, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है।
राज्य स्तरीय समारोह शिमला में, वाहिनियों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण
उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय स्थापना दिवस कार्यक्रम गृह रक्षा संयुक्त केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सरघीण, शिमला में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी वाहिनियां बैटल मार्च, परेड मार्च पास्ट, आपदा प्रबंधन तकनीकों का प्रदर्शन और हिमाचल होमगार्ड ब्रास बैंड की प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही सभी वाहिनियों द्वारा वर्षभर किए गए कार्यों और उपलब्धियों की झलक भी प्रदर्शित की जाएगी।
दसवीं वाहिनी का उत्कृष्ट योगदान—आपदा प्रबंधन से लेकर सुरक्षा तक
कमांडेंट विनय कुमार ने कहा कि दसवीं वाहिनी ने पिछले एक वर्ष में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ मिलकर कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, मंदिर सुरक्षा, खजाना गार्ड सुरक्षा, अन्वेषण विंग और रात्रि गश्त में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दसवीं वाहिनी ने जिले के 137 सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, संस्थाओं और पंचायतों में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें करीब 15,300 लोग शामिल हुए। इन्हें आपदा से बचाव और त्वरित प्रतिक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भूमिका
गृह रक्षक जवानों और अग्निशमन कर्मचारियों ने जिले में 52 पुरानी बावड़ियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय योगदान दिया है। दसवीं वाहिनी का यह प्रयास सामुदायिक सेवा और सार्वजनिक हित की भावना को मजबूत करता है।