हिमकेयर योजना के तहत डायलिसिस सेवाओं हेतु प्राइवेट अस्पतालों की इम्पैनलमेंट 31 मार्च 2026 तक बढ़ी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किडनी के मरीजों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर स्कीम (हिमकेयर) के अंतर्गत डायलिसिस सेवाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों की इम्पैनलमेंट अवधि को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, इन अस्पतालों की इम्पैनलमेंट अवधि 1 अक्तूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई गई है।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय से किडनी रोगियों को डायलिसिस सुविधा तक बेहतर पहुंच मिलेगी और मरीजों को उपचार के लिए आर्थिक राहत भी प्राप्त होगी।