हिमकेयर कार्ड पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

rakesh nandan

06/12/2025

हमीरपुर जिले में हिमकेयर योजना के पंजीकरण और नवीनीकरण को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि हिमकेयर कार्ड बनवाने और पुराने कार्डों के नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने लोगों से समय रहते आवेदन पूरा करने की अपील की है, ताकि उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आए।

सीएमओ ने बताया कि हिमकेयर योजना में नए कार्डों का पंजीकरण अब वर्ष में केवल चार महीनों—मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर—में ही किया जाएगा। इसलिए दिसंबर इस साल का अंतिम अवसर है। हिमकेयर कार्ड बनाने की सुविधा लोकमित्र केंद्रों, साइबर कैफे और hpsbys.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अपलोड करना आवश्यक है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि हिमकेयर योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है। योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। साथ ही PGI चंडीगढ़ और AIIMS बिलासपुर में भी हिमकेयर कार्ड मान्य है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे 31 दिसंबर से पहले अपना पंजीकरण या नवीनीकरण अवश्य पूरा करें, ताकि उपचार में कोई बाधा न आए और परिवार सुरक्षित रह सके।