हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने कहा कि नशे की लगातार बढ़ती समस्या यदि समय रहते नहीं रोकी गई तो परिवार, समाज और देश की सभी व्यवस्थाएं गहरे संकट में पड़ जाएंगी। वे शनिवार को बड़ू स्थित बहुतकनीकी महाविद्यालय मैदान में आयोजित विशाल विधिक साक्षरता शिविर में संबोधित कर रहे थे। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा), राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
न्यायमूर्ति ठाकुर ने कहा कि नशा उन्मूलन के लिए हर नागरिक को आत्मनिरीक्षण करते हुए अपने परिवार से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने चेताया कि यदि आज परिवार नशे से सुरक्षित है, तो भी भविष्य में बच्चे इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसलिए बच्चों की संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने ‘रामायण की गिलहरी’ का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपनी क्षमता के अनुसार इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नशा सिर्फ एक अपराध नहीं है, बल्कि कई अपराधों को जन्म देने वाली जड़ है। हिमाचल में इसकी स्थिति चिंताजनक है—इस वर्ष अब तक एनडीपीएस एक्ट के 1714 मामले दर्ज हो चुके हैं और राज्य के सबसे छोटे, सबसे साक्षर और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिले में भी 84 केस दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि नालसा के निर्देशों पर राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जिला स्तर पर विशाल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करने की विशेष पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि नशे को एक सामाजिक बुराई के साथ-साथ बीमारी के रूप में भी देखने की जरूरत है और नशे के आदी युवाओं के उपचार की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
न्यायमूर्ति जिया लाल भारद्वाज ने नशे की समस्या के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रकृति से अत्यधिक छेड़छाड़ का परिणाम हमें समय-समय पर भुगतना पड़ता है, इसलिए विकास के साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया।
सीएमओ डॉ. प्रवीण चौधरी, हिम अकादमी स्कूल की छात्रा अनन्या, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता परमजीत सिंह, तथा डिग्री कालेज हमीरपुर के छात्र जतिन धीमान ने नशा व पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण आयामों पर जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिन रघु ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया। विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी के माध्यम से भी जनहित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, अधिकारी एवं बार एसोसिएशन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।