हिमाचल आपदा पर मोदी की चिंता, भाजपा नेताओं ने सुनी मन की बात

शिमला/सिरमौर/सोलन में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फागू में, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कोटखाई में, महामंत्री संजीव कटवाल ने शिमला में, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा ने करसोग में, विपिन परमार ने सुलह में, डॉ. राजीव भारद्वाज ने नूरपुर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना।


जयराम ठाकुर का बयान

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भारी बारिश से हुए नुकसान का विशेष रूप से उल्लेख किया। इससे साफ है कि वे हिमाचल और अन्य राज्यों में आई आपदा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर मोर्चे पर मदद दी है।

  • 5125 करोड़ रुपये की सहायता राशि

  • सड़कों का रखरखाव और अन्य संसाधन


डॉ. राजीव बिंदल का बयान

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों का जिक्र करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इन टीमों ने उत्कृष्ट कार्य किया है।

  • मणिमहेश यात्रा में सड़क और संचार संपर्क टूटने के दौरान मदद

  • 3000 से अधिक तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू

  • 15 यात्रियों को मौत के मुंह से सुरक्षित निकालना

डॉ. बिंदल ने बताया कि मणिमहेश यात्रा 2025 के लिए एसडीआरएफ की कांगड़ा कंपनी की तीन टीमों को 15 अगस्त से तैनात किया गया था। बाद में इन्हें दो टीमों में पुनर्गठित किया गया, जिनमें धनछो में 16 कर्मी, हड़सर में 18 कर्मी तैनात किए गए।