भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कबड्डी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली हिमाचल की पांच बेटियों—तीन सिरमौर, एक मंडी और एक चम्बा—को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाकर लौटी हैं।
सरकार की चुप्पी पर सवाल
बलदेव तोमर ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन करने वाली इन बेटियों के लिए अब तक कोई सम्मान राशि घोषित नहीं की गई है और न ही कोई औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने इसे खिलाड़ियों के मनोबल पर सीधी चोट बताया।
“रेणुका ठाकुर को एक करोड़ मिले, तो इन खिलाड़ियों को क्यों नहीं?”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले क्रिकेटर रेणुका ठाकुर को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी थी, जिसका स्वागत किया गया था, लेकिन खेल नीति में समानता जरूरी है। उन्होंने कहा— “जब रेणुका को एक करोड़ दिया जा सकता है, तो कबड्डी विश्व कप विजेता इन बेटियों को भी वही सम्मान मिलना चाहिए।”
एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की मांग
बलदेव तोमर ने मांग की कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से— प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि, और सरकारी नौकरी देने की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और हिमाचल की नई पीढ़ी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होगी।
“प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना सरकार का दायित्व”
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समय पर सम्मानित करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार की मौन नीति खिलाड़ियों और उनके परिवारों के साथ न्याय नहीं करती।