हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विदेशों में सुरक्षित रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक विशेष पहल की है। उन्होंने श्रम एवं रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (HPSEDC) के माध्यम से एक ऐसी योजना आरंभ की है, जिससे प्रदेश के युवा कानूनी प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनुपालना करते हुए विदेशों में वैध रूप से नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को अवैध एजेंटों के झांसे से बचाना और उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप विदेशों में सुरक्षित रोजगार प्रदान करना है, ताकि वे अपने और अपने परिवार के सपनों को साकार कर सकें।
इसी योजना के तहत राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज, बड़ू में विदेशी भर्ती अभियान एवं रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला गुरुवार, 9 अक्तूबर 2025 को आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू सुबह 10 बजे करेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वैध पासपोर्ट धारक और गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करने वाले युवा इस विदेशी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। चयनित युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को विदेश जाने के लिए केवल ₹30,000 शुल्क एवं जीएसटी देना होगा। यह मेला मुख्य रूप से निर्माण (कंस्ट्रक्शन) क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के लिए आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की कोई अनिवार्यता नहीं है।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं और मेला स्थल पर पासपोर्ट व अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।
पंजीकरण लिंक: forms.gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7
 
					